Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:49 AM IST
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के रामपुर में मोदी सेना वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग ने भाजपा नेता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को नोटिस भेजा है। सुत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अब्बास नकवी को रैली में मोदी सेना कहकर संबोधित करने के मामले में नोटिस भेजा है।
रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि मोदी की सेना तो आतंकवादियों को उनके घरों में घुस कर मार रही है। इस बयान के सामने आने के बाद चुनाव आयोग में शिकायत की गई। जिसके बाद उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया। कहा जा रहा है कि इस बयान की वीडियो रिकोर्डिंग की जाएगी और जांच भी की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ कहकर संबोधित किया था। योगी ने कहा था कि मोदी जी की सेना ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा है। जिसपर कई विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाया था। योगी के बयान पर एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया था, उन्होंने कहा था कि योगी हिंदुस्तान की सेना को मोदी की सेना कहता है, उसे समझना चाहिए कि वो किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की सेना है।
...