भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी को चुनाव आयोग का नोटिस

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:49 AM IST

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी को चुनाव आयोग का नोटिस

मुख्तार अब्बास नकवी का उत्तर प्रदेश के रामपुर में विवादित बयान सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। नकवी ने रामपुर में एक रैली के दौरान कहा कि मोदी की सेना तो आतंकवादियों को घर में घुसकर मार रही है। इसी बयान के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
Apr 5, 2019, 10:15 am ISTNationAazad Staff
Mukhtar Abbas Naqvi
  Mukhtar Abbas Naqvi

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के रामपुर में मोदी सेना वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग ने भाजपा नेता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को नोटिस भेजा है। सुत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अब्बास नकवी को रैली में मोदी सेना कहकर संबोधित करने के मामले में नोटिस भेजा है।

रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि मोदी की सेना तो आतंकवादियों को उनके घरों में घुस कर मार रही है। इस बयान के सामने आने के बाद चुनाव आयोग में शिकायत की गई। जिसके बाद उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया। कहा जा रहा है कि इस बयान की वीडियो रिकोर्डिंग की जाएगी और जांच भी की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ कहकर संबोधित किया था। योगी ने कहा था कि मोदी जी की सेना ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा है। जिसपर कई विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाया था। योगी के बयान पर एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया था, उन्होंने कहा था कि योगी हिंदुस्तान की सेना को मोदी की सेना कहता है, उसे समझना चाहिए कि वो किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की सेना है। 

...

Featured Videos!