Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 10:53 PM IST
आगामी लोकसभा चुनाव २०१९ को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां अंतिम दौर पर है। जनता का वोट पाने के लिए सभी पार्टियां पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखाने में लगी हुई है। ११ अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मत दान होगा।ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुट गए हैं। लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रेस का घोषणा पत्र (Congress Manifesto ) जारी करेंगे।
इस घोषणा पत्र को लेकर ये माना जा रहा है कि राहुल गांधी कई लोक लुभावन वादे कर सकते है। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में न्याय योजना के तहत गरीब परिवारों को ७२ हजार रुपये देने से लेकर कई महत्वपूर्ण वदों का ऐलान कर सकती है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने वादा किया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो छह महीने के भीतर ये योजना लागू कर दी जाएगी। इसके तहत कांग्रेस ने देश के २० प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को सालाना ७२,००० रुपये देना का वादा किया था।
इस घोषणा पत्र में कांग्रेस २२ लाख युवाओं को नौकरियां देने का भी वादा कर सकती है। इसके साथ तीन तलाक, महिला आरक्षण बिल, जीएसटी जैसे कई मुद्दों को लेकर नए तरीके से लाने के वादे भी कर सकती है।
...