कांग्रेस के दिग्गज नेता 'टॉम वडक्कन' भाजपा में हुए शामिल

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 12:02 AM IST

कांग्रेस के दिग्गज नेता 'टॉम वडक्कन' भाजपा में हुए शामिल

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता टॉम वडक्कन भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। लोकसभा चुनाव २०१९ के मद्देनजर इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। टॉम वडक्‍कन यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के बेहद करीबी बताए जाते हैं।
Mar 14, 2019, 4:08 pm ISTNationAazad Staff
Tom Vadakkan
  Tom Vadakkan

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।  दिग्गज कांग्रेसी नेता टॉम वडक्कन भारतीय जनता पार्टी(BJP) में शामिल हो गए हैं। टॉम वडक्कन ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी क्योंकि जब पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारी जमीन पर हमला किया, तो मेरी पार्टी की प्रतिक्रिया दुखद थी, इसने मुझे गहरा दुख पहुंचा है। अगर कोई राजनीतिक पार्टी ऐसा करे जो देश के खिलाफ है तो मेरे पास उस पार्टी को छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।

टॉम वडक्कन ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीति से काफी प्रभावित हैं, और यही कारण है कि वह भाजपा में शामिल होने पर काफी खुश हैं। उन्होंने इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब बात विचारधारा की नहीं बल्कि देशप्रेम की है।

 गौरतलब है कि बीते रविवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव २०१९ की तारीखों का ऐलान किया जिसके बाद से ही सियासी राजनीति तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव ७ चरणों में होंगे। लोकसभा चुनाव ११ अप्रैल से १९ मई तक कराए जाएंगे। वही परिणाम की घोषणा २३ मई को की जाएगी।

...

Featured Videos!