लोकसभा चुनाव २०१९: कांग्रेस ने गुजरात में उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:52 AM IST


लोकसभा चुनाव २०१९: कांग्रेस ने गुजरात में उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

कांग्रेस ने गुजरात में लोकसभा की २६ सीटों में से २४ पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। यहां नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। बता दें कि राज्य में लोकसभा की सभी २६ सीटों पर चुनाव २३ अप्रैल को होने हैं और परिणामों की घोषणा २३ मई को होगी।
Apr 4, 2019, 1:22 pm ISTNationAazad Staff
Congress
  Congress

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार को गुजरात में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में कांग्रेस ने गुजरात से ६ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने इस लिस्ट में बनासकांठा, साबरकांठा, अमरेली, भावनगर, खेड़ा और सूरत से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस ने भाजपा छोड़ पार्टी में शामिल विमल शाह को खेड़ा से और अशोक अधेवड़ा को सूरत से उतारा है।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने गुजरात में ४ और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। यहां पार्टी ने गुजरात की गांधीनगर से डॉक्टर सी जे चावडा को टिकट दिया है। गौरतलब है कि गुजरात की गांधीनगर सीट से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ते थे लेकिन इस बार भाजपा ने उनके जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दिया है। वर्तमान में शाह गुजरात से राज्यसभा सांसद है। वहीं भाजपा ने अब तक गुजरात में अपने २५ प्रत्याशियों की नाम की घोषणा कर दी है हालांकि अहमदाबाद-पूर्व सीट से उम्मीदवार का ऐलान अब भी बाकी है।

...

Featured Videos!