लोकसभा चुनाव २०१९: मेरठ में बोले योगी - उन्हें अली पर भरोसा और हमें बजरंगबली पर

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 10:59 PM IST

लोकसभा चुनाव २०१९: मेरठ में बोले योगी - उन्हें अली पर भरोसा और हमें बजरंगबली पर

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे। जहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान सीएम ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा।
Apr 9, 2019, 4:15 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार आज शाम पांच बजे तक थम जाएगा। इस बीच सभी पार्टियां आज पूरे धम खम के साथ प्रचार में जुटी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद्चिन्हों पर चल कर प्रदेश की जनता तक हर योजना को पहुंचाने का सरकार ने काम किया है। हमने एक ही संकल्प लिया था कि उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाएंगे।

इस बीच योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार को अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है। उन्होंने कहा कि मायावती ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि वह सिर्फ मुस्लिम वोटरों का वोट चाहती हैं।

सीएम योगी ने कहा कि दलित-मुस्लिम एकता संभव नहीं है, क्योंकि विभाजन के वक्त दलित नेताओं के साथ पाकिस्तान में किस तरह का बर्ताव हुआ, ये दुनिया ने देखा है। उन्होंने कहा कि भारत में बाबा साहेब अंबेडकर बड़े दलित नेता हुए, लेकिन योगेश मंडल बंटवारे के वक्त पाकिस्तान चले गए थे। योगी आदित्यनाथ बोले कि जब योगेश मंडल ने पाकिस्तान में दलितों पर अत्याचार देखा तो वह वापस भारत आ गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन ने मुस्लिम वोटरों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है, इसलिए बचे हुए समाज को सोचना चाहिए कि उन्हें किसके लिए वोट करना है।

सीएम योगी ने आज बरेली में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर भाजपा ही बनाएगी, हमारा संकल्प है मंदिर बनाना। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मंदिर बने।

...

Featured Videos!