Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:33 PM IST
लोकसभा चुनाव के दौरान लोग ज्यादा से ज्याद संख्या में आकर अपने मत का इस्तेमाल करे इसके लिए सरकार कई तरह के छूट दे रही है और इन्ही में से एक है में से एक है चेन्नई शहर का क्लेरियन होटल । इस होटल के अध्यक्ष ने गुरुवार को मतदाताओं को भोजन बिल पर ५० प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है।
यह छूट तमिलनाडु की ३८ लोकसभा सीट और १८ विधानसभा सीटों पर मतदान करने वालों को दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक होटल के अधिकारी ने कहा है कि उन अतिथियों को ५० प्रतिशत छूट का लाभ देंगे, जो मतदान का प्रमाण दिखाएंगे। यह छूट नाश्ता, दोपहर के भोजन और रात के खाने पर मिलेगी।
जानकारों की माने तो कई मॉल में भी इस तरह के ऑफर दिए गए है। भोजनालयों के लिए छूट की पेशकश की गई है। यहां सुबह ७ बजे से मतदान जारी है। करीब ५.८ करोड़ मतदाता लोकसभा के ८२२ और विधानसभा चुनाव के २६९ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
बता दें कि इन दिनों लोकसभा चुनाव २०१९ के मद्देनजर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पहले चरण के लिए ११ अप्रैल को मतदान हुए थे। इस दौरान यूपी के नोएडा में पहले चरण की वोटिंग में लोगों को खाने की थाली पर छूट दी गई थी। वहीं आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। और इस दौरान मतदाताओं को खाने पर ५० प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
...