Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:45 PM IST
लोकसभा चुनाव २०१९ (Lok Sabha Election 2019) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके सहयोगियों ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस ऐतिहासिक जीत पर ६८ वर्षीय नरेंद्र मोदी को दुनिया भर से बधाईयां मिल रही है। इस जोरदार जीत पर मोदी को शुभकामना देने के लिए बॉलीवुड समेत क्रिकेट जगत भी उमड़ पड़ा है। सोशल मीडिया पर हर कोई नरेंद्र मोदी को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे रहा है।
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत के लिए दिल से बधाई. राष्ट्र को आगे बढ़ाने और उसे वैश्विक पटल पर लाने के आपके सभी प्रयासों को स्वीकार किया गया. दूसरे सफल कार्यकाल के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले अक्षय कुमार पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आए थे। यह एक नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू था जिसमें अक्षय ने उनसे पारिवारिक जीवन, खान पान और इससे जुड़े तमाम सवाल पूछे थे।
अभिनेता रजनीकांत ने भी पईएम मोदी को ट्वीट कर बधाई दी है। रजनीकांत ने कहा, आदरणीय प्रिय नरेंद्र मोदीजी। हार्दिक बधाई..आपने कर दिखाया! भगवान आपका भला करे।
आशा भोसले ने कहा, भारतीय मतदाताओं ने समझदारी से मतदान किया। माननीय प्रधानमंत्री मोदी, राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई जिन्होंने हमारे देश को लंबे समय से अपेक्षित स्वर्ण युग में ले जाने के लिए अथक प्रयास किया है। जय हिन्द।
सलमान खानने भी पीएम मोदी को ट्वीट कर बधाई दी। सलमान ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निर्णायक जीत पर हार्दिक बधाई। हम एक मजबूत भारत के लिए आपके साथ खड़े हैं।’'
वहीं अजय देवगन ने भी ट्वीट कर मोदी को बदाई देते हुए कहा - देश जानता है कि उनके लिए क्या सही है और उन्होंने अपनी पसंद चुन ली है।
पीएम मोदी की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय क्रिकेटरों ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है।टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा - भारत जीत गया, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपना जनादेश दे दिया। इस बड़ी जीत के लिए पीएम मोदी को हार्दिक बधाई। आपकी दूसरी पारी और बेहतर हो, भारत लगातार प्रगति करे और नई ऊचाईयों को छूए, जय हिंद।
सुरेश रैना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि एक और पारी का शानदार आगाज। इस जीत के लिए आपको बधाई नरेंद्र मोदी। पूर्व पाकिस्तानी और मौजूदा पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विट कर कहा है कि भाजपा गठबंधन की जीत पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। साउथ एशिया में शांति, विकास और समृद्धि के लिए पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करना चाहूंगा।
...