Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 02:25 PM IST
पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद सियासत का माहौल गरम हो गया है। एक तरफ जहां भाजपा इसके लिए ममता सरकार पर आरोप लगा रही है, तो वहीं सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल में रोड शो के दौरान मंगलवार को हुए हंगामे और विद्यासागर कॉलेज में तोड़फोड़ के मामले में छात्र-छात्राओं ने आमरस स्ट्रीट थाने में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। एफआइआर में अमित शाह के खिलाफ कॉलेज में हमला करने का आरोप लगाया गया है।
इसके अलावा कोलकाता विश्वविद्यालय के समक्ष हुए हंगामे को लेकर जोड़ासांको थाने में भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बता दें कि इस मामले में अमृतसर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने ३५ लोगों को और जोड़ासांको की पुलिस ने २३ लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं इस हंगामें के बीच ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बंगाली अस्मिता से जोड़ा है। सभी तृणमूल नेताओं ने ईश्वर चंद्र की प्रतिमा को सोशल मीडिया पर लगाया हैं। इसके विरोध में आज बेलियाघाटा से श्याम बाजार तक इस घटना के खिलाफ तृणमूल ने धिक्कार जुलूस निकालने का फैसला किया है इस जुलूस में ममता भी शामिल होंगी।
मालूम हो कि मंगलवार को कोलकाता में अमित शाह की रैली रोक दी गई थी। कोलकाता पुलिस ने कागजात की मांग करते हुए मंच हटाने को कहा था। इसके बाद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का हवाला देते हुए सड़कों पर लगे पीएम मोदी-शाह और भाजपा के कई बैनर-पोस्टर और होर्डिंग हटा दिए गए थे। इसके बाद शाम में अमित शाह की रैली के दौरान हिंसा हुई थी। रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग यहां जुटे थे। इस बीच हंगामे के आसार बढ़ गए और आगजनी की गई, हिंसा भड़क गई और टीएमसी- भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई।
...