Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:39 PM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखीमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के 'डीएनए' में ही झूठ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सालों से कहती आ रही है कि हम न्याय देंगे। लेकिन हम पूछते हैं कि हमेशा से आप यहां के लोगों के साथ अन्याय करते रहे हो, अब क्या न्याय करोगे।
आतंकवाद पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो पाकिस्तान के आतंकी जवानों का सिर काट कर ले जाते थे लेकिन आज जवान शहीद होते हैं तो पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया जाता है। इसके साथ ही योगी ने पीएम द्वारा चलाई गई योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जीतनी भी योजनाए चलाई गई है उनका पूरा लाभ लाभार्थियों मिलता है।
योगी ने कहा कि मोदी सरकार के पांच साल और कांग्रेस सरकार के ५५ साल की तुलना करें, अगर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के दो साल और सपा—बसपा के १७ साल के कार्यकाल की तुलना करें तो भाजपा का ही पलड़ा भारी रहेगा।
...