Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 03:14 AM IST
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल आरजेड़ी नेता तेजस्वी यादव ने 'प्रतिबद्धता पत्र' नाम से पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने पिछड़ों, दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि गरीबों के हित को ध्यान में रखकर ऐसा किया जाएगा। इस घोषणा पत्र में बिहार से पलायन रोकने के लिए भी विशेष प्रावधान का वादा किया गया है।
जाने आरजेडी ने अपने घोषणापत्र में क्या-क्या वादे किए हैं-
-दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा। मंडल कमिशन के तहत आरक्षण का वादा।
-प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्थ सेंटर बनाएंगे।
-बिहार से पलायन रोकने की योजना पर काम किया जाएगा ।
-ताड़ी खरीदना व बेचना गैरकानूनी नहीं होगा।
-खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा।
-निजी क्षेत्र में नौकरियों में आरक्षण का भी वादा, प्रमोशन में आरक्षण के लिए कदम उठाए जाएंगे।
-२०० पॉइंट रोस्टर को संवैधानिक दर्जा दिया जाएगा।
...