Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 08:58 PM IST
लोकसभा चुनाव २०१९ में उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान होने के बाद सभी राजनीतिक पाार्टियों का फोकस दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में हैं। पीएम मोदी ने अलीगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले जनता का नमन करते हुए कहा कि ऐसे लोग जिनको भारत माता की जय बोलने में दिक्कत है, उन्हें करारा जवाब देने के लिए मेरे साथ बोलिये। भारत माता की जय। पीएम मोदी ने जनसभा के बीच लोगों से भारत माता की जय का नारा लगवाया।
इस बीच उन्होंने बाबा बिम राव अम्बेकर को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का आशीर्वाद है कि सामान्य परिवारों से निकल कर लोग अब देश के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति पद पर है। चाय बाला देश का प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने के लिए ये चौकीदार दिनरात मेहनत कर रहा है।
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को जाति की स्वार्थ भरी राजनीति नहीं, विकास चाहिए। सबका साथ सबका विकास चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले की पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते हुए पूछा कि आतंकवाद हटना चाहिए या नहीं? पाकिस्तानी आतंकियों को घुसकर मारना चाहिए या नहीं? सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करनी चाहिए थी या नहीं? हमारे वीर जवानों को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा आज उज्जवला योजना के तहत हर गरीब को इसका लाभ मिल रहा है। वहीं हमारी सरकार ने गरीबों के हित में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है जिसके तहत आज पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज हरेक गरीब को मिल रहा है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान ११ अप्रैल को हुए थे। वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान १८ अप्रल को होना है जिसके लिए सभी पार्टियां लगातार रैली कर रहीं है। इस बीच जुबानी जंग भी तेज हो गया है।
...