Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:13 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित किया इस बीच उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने पर विपक्ष को घेरा। तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चौकीदार वाले बयान को लेकर पीएम मोदी राहुल पर तंज कसते हुए कहा मैं चौकीदार हूं और चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मैं अपना हिसाब तो दूंगा लेकिन सबका हिसाब भी लूंगा। इस दौरान पीएम ने राहुल के थिअटर वाले बयान पर भी तंज कसा।
पीएम ने खुद को चौकीदार बताते हुए एयर स्ट्राइक के बहाने भी कांग्रेस को घेरा। मोदी ने कहा, 'जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने किया है।' बार-बार सबूत मांगने को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने सवालिए लहजे में लोगों से पूछा, 'देश को सबूत चाहिए या सपूत?'
पीएम मोदी ने इस रैली में राहुल गांधी द्वार किए गए न्यूनतम इनकम गारंटी योजना (NYAY) को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग ७० साल में गरीबों के लिए खाता नहीं खुलवा सके वे खातों में पैसे डालने की बात करते है। इस बीच पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलबिधियों का भी बखान करते हुए कहा कि वास्तव में अगर गरीबों के लिए किसी सरकार ने काम किया है तो वह हमारी सरकार ने काम किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ११ अप्रैल को लोगों से बड़ी संख्या में वोट देने की अपील की है।
बता दें कि पीएम मोदी आज मेरठ में रैली को संबोधित करने के बाद दो और रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम की दूसरी रैली उत्तराखंड के रुद्रपुर में और तीसरी रैली जम्मू के अखनूर ब्रिज के पास होनी है। पीएम की इन रैलियों के मद्देनजर दोनों स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
...