लोकसभा चुनाव २०१९: पीएम का कांग्रेस पर वार - ७० साल की गरीबी कांग्रेस की देन

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:32 PM IST

लोकसभा चुनाव २०१९: पीएम का कांग्रेस पर वार - ७० साल की गरीबी कांग्रेस की देन

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा में सोमवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा देश में ७० साल की गरीबी कांग्रेस की देन है। वहीं मोदी ने अपनी पार्टी की सराहना करते हुए कहा कि गरीबी और बेरोजगारी हटाने के लिए भाजपा ने कई ठोस कदम उठाए हैं।
Apr 1, 2019, 3:25 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के वर्धा में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं पर आतंकवाद का दाग लगाने का प्रयास किया है। इस बीच पीएम ने एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को कुंभकरण बताया। पीएम ने कहा जब ये पार्टियां सत्ता में होती हैं तो ६-६ महीने के लिए सोती हैं। ६  महीने में कोई एक उठता है और जनता का पैसा खाकर फिर सोने चला जाता है।

उन्होंने कहा कहा कि ये पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि सुशील कुमार शिंदे जब भारत सरकार में मंत्री थे, तो उन्होंने महाराष्ट्र की धरती से हिंदू आतंकवाद की चर्चा की थी।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'आप मुझे बताइए जब आपने हिन्दू आतंकवाद शब्द सुना तो आपको गहरी चोट पहुंची थी की नहीं। हजारों साल के इतिहास में हिन्दू कभी आतंकवाद करे ऐसी एक भी घटना नहीं है। अंग्रेजी इतिहासकारों ने भी कभी हिन्दू हिंसक हो सकता है इस बात का जिक्र तक नहीं किया। कुछ दिन पहले कोर्ट का फैसला आया है और इस फैसले से कांग्रेस की साजिश की सच्चाई देश के सामने आई है।'

पीएम मोदी ने कहा हमारी ५ हजार साल से भी ज्यादा पुरानी संस्कृति को बदनाम करने का पाप कांग्रेस ने किया है। हिन्दू आतंकवाद शब्द कौन लाया आपको ये ध्यान रखना है। जिसको कांग्रेस ने आतंकवादी कहा है वो अब जाग चुका है। शांतिप्रिय हिंदू समाज को, पूरे विश्व को परिवार मानने वाले हिंदू समाज को आतंकवादी कह दिया। इसी के कारण वो मैजोरिटी से भागकर माइनॉरिटी वाली सीट में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं।

जिन्होंने ७० साल तक गरीब को गरीब बनाए रखा वो कभी गरीब का भला नहीं कर सकते है। ये वो लोग हैं जो गरीब के नाम पर पैसा लाकर, उस पैसे से अपनी तिजोरी भरते हैं।

...

Featured Videos!