PM मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी कर बूरे फसे सिद्धू, आयोग ने भेजा नोटिस

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 01:49 PM IST

PM मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी कर बूरे फसे सिद्धू, आयोग ने भेजा नोटिस

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए पीएम पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया इसके साथ ही अभ्रद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए सिद्धू ने पीएम को राफेल का दलाल तक कह दिया।
May 11, 2019, 11:23 am ISTNationAazad Staff
Navjot Singh Sidhu
  Navjot Singh Sidhu

लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं की बेबाक बयान बाजी का सिलसिला कायम है इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी की है जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसके लिए आयोग ने सिद्धू को २४ घंटे का वक्त दिया है।

बता दें कि ये पूरा मामला २९ अप्रैल का है जब भोपाल की एक रैली में नवजोत सिंह सिद्धू चुनावी बयानबाज़ी करते हुए प्रधानमंत्री पद की गरिमा तक भूल गए। राफेल को मुद्दा बनाकर सिद्धू ने पीएम मोदी पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया। इतना ही नहीं सिद्धू ने पीएम को राफेल का दलाल तक कह दिया था।

सिद्धू  ने इस रैली में अमीरों को राष्ट्रीयकृत बैंकों को लूटने के बाद देश से भागने की अनुमति देने का भी आरोप लगाया था। सिद्धू द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने ३० अप्रैल को मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव आयोग से शिकायत की थी। मध्य प्रदेश के चुनाव अधिकारी ने अपनी जांच में सिद्धू के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन माना है और उन्हें नोटिस जारी कर अगले २४ घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।

गुजरात में भाजपा के एक कार्यकर्ता नीरज की शिकायत के आधार पर सिद्धू को पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका था। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू ने १७ अप्रैल को अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को 'चोर' कह कर संबोधित किया था।

...

Featured Videos!