Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:27 AM IST
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर आज कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए स्टार प्रचारकों की एक नई सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी ने ४० स्टार प्रचारकों का नाम शामिल किया है।
पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए सूबे में ये ४० स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में उतरकर कांग्रेस की जीत के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी की इस स्टार प्रचारकों की सूची में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह समेत ४० प्रचारकों के नाम शमिल हैं। वहीं विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे, अशोक चव्हाण, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मोहम्मद अजरुद्दीन, संजय निरुपम जैसे कद्दावर नेताओं को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवा चेहरों के जरिए युवाओं को लुभाने की कोशिश की है। इसके अलावा अपनी शायरी और कविताओं के जरिए युवाओं में खास चर्चित इमरान प्रतापगढ़ी और अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में कदम रखने वाली नगमा के जरिए भी युवाओं को पार्टी से जोड़ने की तैयारी है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए सोमवार को देश में न्यूनतम आय गारंटी योजना का ऐलान था। इस संदर्भ में मीडिया से से बात करते हुए पार्टी के प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, “इस योजना के तहत देश के सबसे गरीब ५ करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा यानी करीब २५ करोड़ लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा। यह कोई टॉप अप स्कीम नहीं है, इसके तहत सिर्फ महिलाओं के खाते में ही ७२ हजार रुपए सालाना जाएंगे। यह स्कीम शहर और गांव दोनों के गरीबों को लाभ पहुंचाएगी।” सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस सरकारों ने पहले भी गरीबी को कम किया है, अभी देश में जो २२ फीसदी गरीबी है, इस योजना से वह भी खत्म होगी।”
...