बैने हटने के बाद एक बार फिर योगी दिखाएंगे अपना दमखम, हनुमान मंदिर से करेंगे शुरुआत

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:24 PM IST

बैने हटने के बाद एक बार फिर योगी दिखाएंगे अपना दमखम, हनुमान मंदिर से करेंगे शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ७२ घंटे बाद अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। चुनाव आयोग ने बयानबाजी के चलते उन पर तीन दिन का बैन लगाया था जो आज सुबह ६ बजे खत्म हो गया।
Apr 19, 2019, 10:19 am ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। इस बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जोर पकड़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक रैली में विवादित बयान दिए जाने के बाद चुनाव आयोग ने उन पर ७२ घंटो के लिए चुनावी प्रचार पर बैन लगा दिया था। जिसकी समय सीमा खत्म होने के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह एक भार फिर  से हुंकार भरी है।

योगी ने सबसे पहले ट्वीट कर हनुमान जयंती की लोगों को बधाई दी।  उन्होंने लिखा कि हनुमान जी में मेरी अटूट आस्था है और संकटमोचन में इस आस्था के बीच कोई नहीं आ सकता है, उनका दृढ़ संकल्पित, समर्पित जीवन मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत है।

यूपी के सीएम आज लखनऊ के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद दिन की शुरुआत करेंगे और फिर चुनावी प्रचार में जुट जाएंगे। बता दें कि चुनाव आयोग के बैन के दौरान वह किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकते थे, ना ही कोई राजनीतिक ट्वीट कर सकते थे।

आज हनुमान जयंती पर लखनऊ में अलीगंज के पुराना हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ चार जिलों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इन जिलों में तीसरे चरण में मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज चार रैलियों को संबोधित करेंगे।

...

Featured Videos!