सीएम अमरिंदर सिंह का बयान, पंजाब में कांग्रेस का हुआ सफाया तो दे दूंगा इस्तीफा

Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 07:35 AM IST


सीएम अमरिंदर सिंह का बयान, पंजाब में कांग्रेस का हुआ सफाया तो दे दूंगा इस्तीफा

पंजाब में सीटों के बंटवारे को लेकर आरोपों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि यदि लोक सभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाती है और यहां से कांग्रेस का अगर सफाया होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी और मैं इस्तीफा दे दूंगा।
May 17, 2019, 11:42 am ISTNationAazad Staff
Amarinder Singh
  Amarinder Singh

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। अमरिंदर सिंह  ने दावा किया है कि अगर राज्य में कांग्रेस का सफाया होता है तो वह इस्तीफा दे देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी मंत्री और विधायक पंजाब में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होंगे।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने उम्मीदवारों की जीत और हार के लिए मंत्रियों और विधायकों की जिम्मेदारी तय की है। मैं इसके लिए जिम्मेदारी लेता हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस पंजाब में सभी सीटें जीतेगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवे व आखिरी चरण में पंजाब की सभी १३ सीटों पर वोटिंग १९ मई को होगी। सभी ५४३ सीटों पर नतीजों का ऐलान २३ मई को किया जाएगा।

गौरतलब है कि २०१७ में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ सीट हासिल की थी। कांग्रेस ने ११७ सीटों में से ७७ पर जीत हासिल की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री के तौर पर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह नियुक्त किया गया। जानकारी के लिए बता दे कि अमरेन्द्र सिंह २००२ से लेकर २००७ तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

...

Featured Videos!