Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:43 AM IST
कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस के हंगामे के साथ लोकसभा की कार्यवाही को पांच मार्च के लिए स्थगितत कर दिया गया है।
शुक्रवार को सदन की कार्यवाही 12 बजे दोबारा शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। वे ‘राफेल की कीमत बताओ’, ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ और ‘हमें न्याय चाहिए’ जैसे नारे लगाने लगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों ने विपक्षिय पार्टियां केंद्र सरकार से कई मुद्दों पर जवाब मांग रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के नेताओं ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, हालांकि सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। कुछ दिनों पहले लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने राफेल विमान सौदे को लेकर श्वेत पत्र की मांग की थी।
हंगामे के बीच अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन सदस्यों का हंगामा जारी रहा. तेदेपा के सदस्य अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से हंगामा कर रहे हैं।
बता दें कि राहुल गांधी ने रक्षामंत्री के संसद में राफेल विमान की कीमत बताने से इनकार करने को मुद्दा बनाते हुए इसमें घोटाला होने का आरोप लगाया है।
...