Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:37 AM IST
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजीपी) सांसद वीणा देवी के बेटे आशुतोष की आज सुबह ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा आज सुबह 5: 30 बजे एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में हुआ। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर टोयोटा गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। हादसा होने के तुरंत बाद आशुतोष को जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आशुतोष शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ता था।
बता दें कि सांसद वीणा देवी बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा निवासी पूर्व सांसद सूरजभान की पत्नी हैं। इस समय बिहार के मुंगेर से वीणा देवी सांसद हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की संगम नगरी इलाहाबाद में लोजपा के ही एक अन्य सांसद रामा सिंह के बेटे राजीव प्रताप सिंह की सकड़ हादसे में मौत हो गई थी।
...