Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:38 PM IST
आज से नरेद्र मोदी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मोदी कई योजनाओं की शुरुआत करेने वाले है। मोदी वारणसी में सत्रह योजनाओं की शुरुआत करेंगे इस दौरान कई कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सूची
2:45 PM - वाराणसी पहुंचेंगे
02.50 PM - हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन रवाना
03.30 PM - लालपुर ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर
05.10PM - पुलिस लाइन से डेरका हेलिपेड रवाना
05.40 to 06.30 PM - डेरेका गेस्ट हाउस में वर्कर्स से मुलाकात
07. 25 PM - तुलसी मानस मंदिर से दुर्गा कुंड
देश में चल रहे नवरात्री के पावन पर्व में प्रधानमंत्री मोदी बनारस में तुलसी मानस मंदिर और मां दुर्गा के मंदिर जाएंगे।मां दूर्गा के मंदिर की कई मान्यताए है। बताया जाता है कि यह मंदिर मां के चौथे रूप कुष्मांडा देवी का है। इस मंदिर को नौ देवियों में चतुर्थ कुष्मांडा के रूप में भी मान्यता प्राप्त है। इस यात्रा के दौरान मोदी रामायण से जुड़ा डाक टिकट जारी करेंगे।
...