वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खारिज की एकल जीएसटी दर की मांग

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:31 PM IST


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खारिज की एकल जीएसटी दर की मांग

जीएसटी को राजनीतिक मांग से जोडऩा वास्तव में ‘बचकानी राजनीति - अरुण जेटली
Nov 14, 2017, 11:37 am ISTNationAazad Staff
Arun Jaitley
  Arun Jaitley

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एकल जीएसटी कर दर की मांग को खारिजकरते हुए कहा कि दरों को और युक्ती संगत बनाए जाने की गुनजाईश है। लेकिन इस बारे में कोई भी फैसला जीएसटी से आने वाला फैसला राजस्व पर निर्भर करेगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि दरों को युक्ती संगत बनाए जाने की प्रक्रिया 3-4 महीने की और जीएसटी में कर का फैसला फिटमेंट समिति की सिफारिश के आधार पर ही किया है। वहीं जेटली जीएसटी के फैसले पूरी सहमती से किए गए है। इसे किसी राजनीतिक मांग से जोडऩा वास्तव में ‘बचकानी राजनीति’ है।

गौरतलब है कि जेतली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह 178 वस्तुओं पर कर की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया।

...

Featured Videos!