LIC 2019: एलआईसी में ८ हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती जल्द करें आवेदन

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:20 PM IST

LIC 2019: एलआईसी में ८ हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती जल्द करें आवेदन

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने असिस्‍टेंट पद के लिए भर्ती अधिसूचना (LIC Assistant Notification 2019) जारी की है।
Sep 18, 2019, 10:32 am ISTNationAazad Staff
LIC
  LIC

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय जीवनबीमा निगम (एलआईसी) ने ८ हजार से भी ज्यादा पदों पर  आवेदन मांगे है। खबरों के अनुसार एल.आई.सी    (LIC) में असिस्टेंट के ८५०० पदों पर भर्ती निकाली गई है।  इस भर्ती के तहत , क्लर्कियल स्टाफ, सिंगल विंडो ऑपरेटर, कैशियर, कस्टुमर सर्विस एग्जिक्यूटिव आदि पदों को भरा जाएगा। चयन उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

एल.आई.सी(LIC) के नोटिफिकेशन के अनुसार, एल.आई.सी असिस्टेंट भर्त २०१९  के तहत पदों को भरने के लिए एल.आई.सी विभिन्न डिविजनों सेंट्रल, पूर्वी, पूर्वी केंद्रीय, उत्तरी, उत्तरी केंद्रीय, दक्षिणी, दक्षिणी केंद्रीय और पश्चिमी जोन के कार्यालय भर्ती कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर १ अक्‍टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन करने वाले उम्‍मीदवार एल.आई.सी के ल‍िये आवेदन कर सकते हैं। एल.आई.सी अस‍िस्‍टेंट सेलेक्‍शन (LIC Assistant selection) ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा। प्रारंभ‍िक परीक्षा और मुख्‍य परीक्षा ऑनलाइन होगी।

...

Featured Videos!