आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दी पंजाब-राजस्थान के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी

Tuesday, Feb 25, 2025 | Last Update : 08:54 PM IST


आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दी पंजाब-राजस्थान के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से हमले को लेकर एक खत ने हड़कंप मचा दिया है। इस खत में पंजाब और राजस्थान के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थोलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
Apr 19, 2019, 10:53 am ISTNationAazad Staff
Terrorist
  Terrorist

लोकसभा चुनाव के बीच आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से हमले को लेकर एक खत ने हड़कंप मचा दिया है। खबरों की माने तो आतंकियों ने पंजाब और राजस्थान के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थोलों को  बम से उड़ाने की धमकी दी है।

जानकरी के मुताबक, जीआरपी अधीक्षक जोधपुर ममता विश्नोई ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के एक खत के बाद पंजाब और राजस्थान रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाने की धमकी मिली है। उन्होंने आगे कहा है कि हमने रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध तत्वों की खोज और जांच करने के लिए आरपीएफ के साथ एक सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

वहीं राजस्थान जीआरपी सुपरिटेंड ममता विश्नोई ने कहा कि, धमकी मिलने के बाद से जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है।

इसके साथ ही आने-जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जा रही है। फिलहाल उन्होंने कहा कि अभी तक हमे इस कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है और नहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आई। बता दें कि इससे पहले भी कई धमकी ऐसे आते रहते हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद आतंकी हमले की फिराक में हैं। यही कारण कोई सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

...

Featured Videos!