तमिलनाडु के कोयंबटूर में ६ आतंकी घुसने के बाद हाई अलर्ट

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 01:43 AM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर में ६ आतंकी घुसने के बाद हाई अलर्ट

लश्‍कर-ए-तैयबा के आधा दर्जन आतंकवादी तमिलनाडु में घुस आए हैं। सुरक्षा के लिहाज से राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
Aug 23, 2019, 12:02 pm ISTNationAazad Staff
Terrorists
  Terrorists

तमिलनाडु के कोयंबटूर में श्रीलंका के रास्ते आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के लगभग आधा दर्जन आतंकी घुस आए हैं। आतंकियों के घुसपैठ की सूचना के बाद राज्‍य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक इनमें एक पाकिस्‍तानी और एक श्रीलंका का तमिल आतंकी है। ये सभी आतंकवादी मुस्लिम हैं, लेकिन उन्‍होंने हिंदुओं का वेश धारण कर रखा है। लश्‍कर आतंकवादियों ने तिलक और भभूत लगा रखा है। अलर्ट को देखते हुए राजधानी चेन्‍नई समेत पूरे राज्‍य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पता चला है कि इनमें से एक आतंकी पाकिस्तान का है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्‍नई में एयरपोर्ट, बस अड्डों समेत सार्वजनिक स्‍थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही समुद्र में भी गश्त बढ़ा दी गई है। खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि लश्‍कर के आतंकवादियों को श्रीलंका के कुछ लोगों ने भारत में घुसने में मदद की है।

हालांकि इससे पहले राजस्तान और गुजरात सीमा से एक आई.एस.आई और तीन आतंकियों ने घुसपैठ की थी। जिसके बाद दोनों सीमाओं को सील कर दिया है। वहीं जम्मू कश्मीर में भी बड़े आतंकी हमले को लेकर सेना को अलर्ट पर रखा गया है।

...

Featured Videos!