Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 04:01 PM IST
चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र की प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ा दी है। कोर्ट ने लालू यादव की रोविजनल बेल की अवधि 6 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है तो वहीं जगन्नाथ मिश्र की जमानत अवधि 25 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
बता दें कि लागू को जब से सजा हुई है वो बीमार चल रहे है। हाल ही में लालू का फिशचुला का ऑपरेशन एशियन हार्ट संस्थान में हुआ है। इसकी रिकवरी के लिए तीन माह का समय लगेगा। इसके बाद लालू यादव के वाल्व और क्रोनिक किडनी का इलाज होना है। बता दें कि लालू के वकील के मुताबिक उन्हें प्रतिदिन 70 यूनिट इंसुलिन के साथ अन्य दवा दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लालू यादव हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी, हार्ट की समस्या सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। पहले भी उनका इलाज रांची के एम्स में किया गया है।
लालू की ओर से 4 माह तक बेल की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की गई। कोर्ट ने 17 अगस्त तक बेल की अवधि बढ़ाई है। अगली सुनवाई के दौरान लालू की मेडिकल रिपोर्ट कोर में दाखिल करनी है। गौरतलब है कि बीमारी की वजह से लालू यादव को 11 मई से 6 हफ्तों की बेल मिली थी।
...