CBI की लालू यादव से रेल घोटाले के मामले में पूछताछ

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 11:55 AM IST

CBI की लालू यादव से रेल घोटाले के मामले में पूछताछ

घोटाले के मामले में तेजस्व और मीसा भारती भी पहुंची दिल्ली
Oct 5, 2017, 2:25 pm ISTNationAazad Staff
Lallu Yadav
  Lallu Yadav

रेलवे टेंडर घोटाले में लालू यादव से आज दिल्ली में CBI पूछताछ कर रही है। लालू यादव पर रेलवे के होटल को लीज पर देने के बदले जमीन हासिल करने का आरोप है। इस मामले में लालू यादव के बेटे तेजस्व यादव को भी पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है। इनके साथ मीसा भारती भी है।

सीबीआई ने इससे पहले लालू को 7 और 11 सितंबर और तेजस्वी को 8 और 12 सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। उन्होंने सीबीआई से कुछ मोहलत मांगी थी। इसके बाद दोनों को 25, 26 सितंबर और 4 और 5 अक्टूबर को पेश होने का समन जारी किया गया था।
गैरतलब है की जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो IRCTC के 2 होटलों की नीलामी में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए थे। इस मामले में सीबीआई ने 7 जुलाई को लालू समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में लालू के 12 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी।

बता दें कि हाल ही में लालू यादव की बेटी मीसा भारती पर बेनाम संपत्ती का मामला भी दर्ज है। सीबीआई ने मीसा भारती के फॉम हॉउस पर छापे मारी की थी। इन पर आय से अधिक सम्पत्ती रखने का आरोप है।

...

Featured Videos!