Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:29 PM IST
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के चीफ लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार चारा घोटला के तीन केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। लालू प्रसाद यादव ने जमानत के बढ़ती उम्र और बीमारियों का हवाला देकर जमानत देने की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि प्रसाद को देवघर, दुमका व चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की अदालत ने सजा सुनायी है। वह जेल में हैं और फिलहाल उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है।
बता दें कि लागू ने पहले झारखंड हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। जिसके बाद लालू ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।
जिसमें बढते उम्र और बीमारी के साथ-साथ राजद के प्रमुख होने का हवाला देकर जमानत देने काा आग्र्रह किया गया था। जिसमें कहा गया था कि लोकसभा चुनाव होने वाला है, पार्टी प्रमुख होने के नाते उम्मीदवारों को सिंबल देने के लिए हस्ताक्षर की जरूरत पड़ेगी। इसलिए उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की जाए। लेकिन सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी थी।
लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की अदालत ने देवघर, दुमका व चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा सुनायी है। वह जेल में हैं और फिलहाल उनका रिम्स में इलाज चल रहा है।
...