आईआरसीटीसी घोटाला : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू परिवार की दिल्‍ली कोर्ट में पेशी आज

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:16 PM IST


आईआरसीटीसी घोटाला : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू परिवार की दिल्‍ली कोर्ट में पेशी आज

आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में लालू और उनके परिवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी इस मामले में आज कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।
Oct 6, 2018, 10:32 am ISTNationAazad Staff
lalu yada
  lalu yada

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की आज आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज पेशी होनी है। बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। साथ ही कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य लोगों को बतौर आरोपी समन जारी कर 6 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।

बहरहाल आज की सुनवाई के दौरान लालू यादव कोर्ट में पेश नहीं हो सकेंगे। सूत्रों की माने तो उनकी तबीयत बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भार्ती कराया गाया है, जानकारी के मुताबिक डॉक्टर्स ने उन्हें यात्रा करने से मना किया है। जेल प्रशासन ने कोर्ट को जानकारी दी है कि लालू प्रसाद यादव आज कोर्ट में पेश नहीं हो सकेंगे।

आपको बता दें कि लालू यादव व उनके परिवार के खिलाफ आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। जिसके तहत इस चार्जशीट में ईडी ने कई अहम सुबूत की बात कही थी।

आपको बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने तेजस्‍वी यादव, राबड़ी देवी और अन्य आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। जबकि जेल में रहने की वजह से लालू यादव कोर्ट में पेश नहीं हो सकते थे इसलिए कोर्ट ने सीबीआई की मांग पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर लालू यादव को 6 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया था।

...

Featured Videos!