Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:20 PM IST
चारा घोटाला मामल में ‘राष्ट्रीय जनता दल’ सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ 6 मामले दर्ज है जिसमें लालू यादव को तीन मामले में दोषी करार पाया गया है। वहीं दुमका मामले में कोर्ट ने भी एक बार फिर से लालू को दोषी करार दिया है। बता दें कि लालू के ऊपर दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपए फर्जी तरीके से निकालने का आरोप लगा है।
गौरतलब है कि इस ममाले में लालू और जगन्नाथ समेत 31 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसमें कोर्ट ने 19 लोगों को दोषी पाया वहीं 12 को बरी किया।
दुमका मामले में बिहार के पूर्व सीएमजगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया है। कोर्ट ने अन्य राजनेता आर के राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत और विद्यासागर निषाद को दोषी करार दिया है। वहीं 3 आईएएस अधिकारी को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया था, जिनमें दो अधिकारी बेक जूलियस और महेश प्रसाद को बरी कर दिया गया तो वहीं केवल एक अधिकारी फूल चंद सिंह को दोषी करार दिया गया।
बता दें कि चारा घोटाले के पहले मामले में लालू को 2013 में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। दूसरे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू को दोषी करार देते हुए 23 दिसंबर, 2017 के दिन साढ़े तीन साल की सजा सुनाई। इसके अलावा चारा घोटाले के तीसरे मामले में कोर्ट ने 24 जनवरी, 2018 के दिन आरजेडी चीफ को 5 साल की सजा सुनाई थी।
...