चारा घोटाला मामले में आज मिल सकती है लालू को बेल

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:17 PM IST

चारा घोटाला मामले में आज मिल सकती है लालू को बेल

जमानत के लिए 50-50 हजार के दो बेल बांड भरे गए।
May 16, 2018, 10:46 am ISTNationAazad Staff
Lalu yadav
  Lalu yadav

चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को आज बेल मिल सकती है। लालू ने बुधवार को हाईकोर्ट से मिली जमानत की औपचारिकताओं को आज पूरा कर लिया है। वहीं चाईबासा मामले में भी अंतरिम जमानत की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है। कोर्ट ने उन्‍हें अंतरिम जमानत ग्रांट करते हुए रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया है। जानकारी के लिए बेटे तेजप्रताप की शादी के लिए लालू यादव को पेरोल पर जमानत दी गई थी जिसके बाद सोमवार की रात रांची के होटवार जेल में लौटे थे लालू।

लालू अपने इलाज का हवाला देते हुए जेल से छह सप्‍ताह के लिए बाहर आ जाएंगे। उनके इलाज की शुरुआती प्रकिया मुंबई से होगी। बता दें कि तकरीबन तीन साल पहले मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में लालू प्रसाद के दिल का ऑपरेशन हो चुका है। तब उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा था और पूरी तरह स्वस्थ होकर वे बाहर निकले थे।

लालू यादव ने जमानत के तौर पर 50-50 हजार के दो बेल बांड भरे है। इसके बाद कोर्ट ने लालू यादव के लिए रिलीज आर्डर जारी कर दिया है। आगे की कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद थोड़ी देर बाद लालू यादव को रिहा किए जाने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

...

Featured Videos!