Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 03:30 PM IST
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लोग शेर से डरते थे, लेकिन अब लोग गाय से डरने लगे हैं। जिसका कारण देश भर में फैले गौरक्षक हैं।
लालू ने एक बैठक में मीडिया को संहोधित करते हुए कहा कि गाय व मवेशियों के साथ बढ़ते डर को देखकर बिहार के सारण जिले के सोनपुर का मवेशी मेला बिना मवेशियों वाले मेले में बदल गया है। आपको बता दे कि सोनपुर का मेला एशिया का सबसे बड़ा मवेशिय मेले में से एक माना जाता है।
इस बैठक में लालू ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इससे परेशान हो चुकी है।
इसके साथ ही लालू यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के तय समय से पहले 2018 में लोकसभा चुनाव भी करा सकते हैं." मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को समय से पहले संसदीय चुनावों के लिए तैयार रहने को पहले से ही रेड़ी कर दिया है। लालू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जब भी लोकसभा चुनाव होंगे, विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराएंगी।
...