लालू की 45 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने किया जब्त

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:09 AM IST

लालू की 45 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने किया जब्त

राबड़ी, तेजस्वी और तेजप्रताप की कुल तीन एकड़ की जमीन को ईडी ने जब्त कर लिया है।
Dec 9, 2017, 1:27 pm ISTNationAazad Staff
Lalu Prasad Yadav
  Lalu Prasad Yadav

रेल घोटाले में फसे लालू और उनके परिवार की मुश्किले कम होने का नाम नही ले रही है। भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ती मामले में ईडी ने लालू यादव की सम्पत्ती को जब्त कर लिया है। बता दें कि लालू प्रसाद के परिजनों के नाम पटना के बेली रोड पर तीन एकड़ जमीन की जब्ती की कार्रवाई पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी मुहर लगा दी है।

गौरतलब है कि यह वही जमीन है, जिसको लेकर लालू प्रसाद और उनके परिजनों पर आरोप है कि उन्होंने इसे रेलवे के दो होटलों को कोचर बंधुओं को लीज पर देने के एवज में हासिल किया था। पटना के बेली रोड स्थित करोड़ों की 3 एकड़ जमीन महज 65 लाख में लेने का आरोप लालू यादव पर है।

इस जमीन का सर्किल रेट 44.7 करोड़ रुपए है। लेकिन इसे लालू यादव की कंपनी लारा प्रोजेक्ट ने वर्ष 2005- 06 में महज 65 लाख रुपए में खरीदी थी। ज्ञात हो कि मॉल की जमीन के बारे में सबसे पहले बीजेपी नेता और बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया था। तब उन्होंने इस जमीन पर मॉल बनने का काम शुरू होते ही इसकी मिट्टी 90 लाख रुपए में बिहार सरकार के पर्यावरण और वन विभाग को बेचने का आरोप लगाया था। बहरहाल इस मामले में ईडी तेजस्वी और राबड़ी से पूछताछ कर चुकी है।

...

Featured Videos!