Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 04:31 AM IST
मोदी सरकार ने आज ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० को हटा दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बड़ा ऐलान करते हुए आर्टिकल ३७० को हटाने का संकल्प पेश किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० के सभी खंड लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही आर्टिकल ३५ए को भी हटा दिया गया है।
बता दें कि कांग्रेस को छोड़कर विपक्ष की कई पार्टियां इस फैसले के समर्थन में हैं। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बी.जे.पी) इसे अपने संकल्प का फैसला बता रही है। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी।
लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि अनुच्छेद ३७० को हटाने वाले केंद्र सरकार के फैसले का वह स्वागत करते हैं, देश की एकजुटता को मजबूत करने की ओर ये ऐतिहासिक फैसला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के विकास को बल मिलेगा।
आडवाणी ने आगे लिखा कि अनुच्छेद ३७० को हटाना का भाजपा के संकल्प में रहा है, जनसंघ के जमाने से ये हमारे संकल्प में है. उन्होंने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शांति और विकास की प्रार्थना करते हैं।
...