श्रद्धालुओं को रलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, कुंभ मेले के लिए देशभर से चलेंगी 800 स्पेशल ट्रेनें

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 03:55 AM IST


श्रद्धालुओं को रलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, कुंभ मेले के लिए देशभर से चलेंगी 800 स्पेशल ट्रेनें

अगले साल होने वाले कुभ मेल को ध्यान में रखते हुए देशभर से प्रयागराज के लिए 800 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें 622 मेला स्पेशल ट्रेनें अकेले उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद जोन की होंगी। वहीं एनसीआर ने रेलवे बोर्ड से 622 ट्रेनों के लिए 1400 कोच मांगे हैं। यह स्पेशल ट्रेनें 20 कोच की होंगी। रेलवे द्वारा चलाई गई इन ट्रेनों का लाभ श्रद्धालु 13 जनवरी से छह मार्च तक ले सकेंगे।
Dec 11, 2018, 10:01 am ISTNationAazad Staff
Train
  Train

अगले साल एक जनवरी से कुंभ मेले का आयोजन शुरू होने वाला है और इसे लेकर तैयारियां भी जोरो पर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले को लेकर अपनी तैयारियों की शुरुआत कर दी है,  वहीं रेलवे भी कुंभ की तैयारियों में जुट चुकी है। इस साल कुभ मेले के लिए रेलवे 800 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। 622 स्पेशल ट्रेन अकेले उत्तर मध्य रेलवे और इलाहाबाद जोन में शुरू करी जा रही है।

इसके अलावा इन ट्रेनों की धुलाई रखरखाव और खड़े करने के लिए भी विशेष तैयारियां की जा रही है, बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों की धुलाई करने के लिए और खड़ा करने के लिए कानपुर से फतेहपुर के बीच के स्टेशनों में लाई जा रही है और लुप तैयार करे जा रहे हैं, जहां पर इन ट्रेनों को रखा जाएगा और इनकी सफाई की जाएगी।

कुभ मेल के दौरान चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों को कुंभ मेले की थीम पर तैयार किया जा रहा है। कोचों पर विनायल रैपिंग की जा रही है। कुंभ, प्रयाग, संगम और प्रमुख इमारतों की तस्वीरों से श्रद्धालुओं को कुंभ मेले का सुखद एहसास होगा। वहीं ट्रेनों की सफाई को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि देश भर से कुंभ के लिए आने वाले यात्रियों की यात्रा सुखद और वह कुंभ प्रयाग संगम में स्नान का आनंद ले सकें। बता दें कि कुंभ आने-जाने वाले यात्रियों के लिए कानपुर प्रमुख प्वाइंट होगा।

...

Featured Videos!