कुंभ सफाईकर्मियों के लिए पीएम मोदी ने दान किए २१ लाख रुपए

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 07:14 AM IST


कुंभ सफाईकर्मियों के लिए पीएम मोदी ने दान किए २१ लाख रुपए

पीएम मोदी ने कुंभ सफाईकर्मियों के लिए निजी बचत से २१ लाख रुपए दिए है। पीएम ने कुंभ के दौरान कहा था कि २२ करोड़ लोगों के बीच सफाई एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और आपने साबित किया कि दुनिया में नामुमकिन कुछ भी नहीं।
Mar 6, 2019, 3:58 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रयागराज में कुंभ मेले के समापन के बाद पीएम मोदी ने अपनी निजी बचत से २१ लाख रुपये कुंभ मेले से जुड़े सफाईकर्मियों के कल्याण संबंधी कोष में बुधवार को दान दिए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए ट्वीट कर कहा - 'उत्तर प्रदेश, खासकर प्रयागराज के लोगों को बधाई। इस कुंभ ने हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता को शानदार तरीके से दर्शाया और इसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा।

ट्वीट के जरिए इस बात की भी जानकारी दी गई है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपहारों की नीलामी से एकत्र ३.४० करोड़ रूपये भी नमामि गंगे योजना के लिये दान किए। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साल २०१५ तक उन्हें मिले तोहफों की नीलामी से प्राप्त ८.३३ करोड़ रूपये भी नमामि गंगे मिशन को दान में दिए थे।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि हाल ही में दक्षिण कोरिया में सियोल शांति सम्मान प्राप्त करने के तत्काल बाद उन्होंने इसमें मिली १.३  करोड़ रूपये की राशि नमामि गंगे मद में देने की घोषणा की थी।

इससे पहले २४ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे थे और कुंभ मेले में शामिल होते हुए त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। गंगा स्नान के बाद पीएम ने पांच स्वच्छाग्रहियों (तीन पुरुष, दो महिलाओं) यानी सफाईकर्मियों के पैर धोकर, उनका आशीर्वाद भी लिया था। सफाई कर्मचारियों के पैर धो कर पीएम मोदी ने उनके पैर पोछे थे और उन्हें एक शॉल भी भेंट की थी।

इससे पहले भी पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करने के बाद अपने निजी बचत खाते से २१  लाख रुपए गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों की शिक्षा के लिए दान दिए थे। बहरहाल, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले को सफल आयोजन बनाने के लिये मंगलवार को मंत्रियों, अधिकारियों और सफाई कर्मियों को बधाई दी।

...

Featured Videos!