एचडी कुमारस्वामी शपथ ग्रहण समाहरोह में शामिल होंगे कई वपक्षिय नेता

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 08:07 PM IST

एचडी कुमारस्वामी शपथ ग्रहण समाहरोह में शामिल होंगे कई वपक्षिय नेता

इस शपथ समाहरोह में 265 लोकसभा सीटों के गैर-बीजेपी दावेदारों की ताकत दिखेगी।
May 22, 2018, 10:00 am ISTNationAazad Staff
HD Kumaraswamy
  HD Kumaraswamy

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ शाम चार बजे लेंगे। इस दौरान विपक्ष के कई बड़े नेता इस समाहरोह में शामिल हो सकते हैं, इस शपत समाहरोह के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिल सकता है जो ऐतिहासिक हो सकता है। इस शपत समाहरोह के दौरान पहली बार उत्तर प्रदेश की राजनीति के दो दिग्गज अखिलेश यादव और मायावती एक मंच पर एक साथ नजर आ सकते है।

माना जा रहा है कि 23 मई को होने वाले कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, कमल हासन, डीएमके के एमके स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव, बसपा सुप्रीमो मायावती ऐसे नेता शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि कर्नाटक चुनाव में जेडीएस-बीएसपी गठबंधन का फायदा भी देखने को मिला। जहां मायावती की पार्टी ने 25 साल बाद कर्नाटक में एक सीट जीतने में कामयाबी हासिल की। वहीं कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस-जेडीएस के बीच हुए गठबंधन में भी मायावती ने अहम रोल निभाया।

...

Featured Videos!