Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 01:15 AM IST
सत्ता की चाह ऐसी होती है कि इसमें कौन अपना और कौन पराया सब एक से लगते है। जिसके सर राजनीति की टोपी होती है उसी का बोल बाला होता है। कुछ ऐसा ही असर आम आदमी पार्टी में नजर आया। आम आदमी पार्टी के नेशनल एग्जिक्यूटिव कुमार विश्वास को जब राज्यसभा कैंडिडेट्स घोषित कर दिया गया तो आरोप और प्रत्या रोप का सिलसिला शुरु हो गया।
विश्वास ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीते दिनों केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वो विश्वास को मारेंगे तो, लेकिन शहीद नहीं होने देंगे।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कुमार का नाम चर्चा में था। सोशल मीडिया पर और बाहर भी उनके समर्थक उन्हें राज्यसभा के लिए मुफीद मान रहे थे, लेकिन खुले तौर पर माना ये भी जा रहा था कि केजरीवाल कुमार विश्वास को राज्यसभा नहीं भेजेंगे।
इसके साथ ही कुमार ने केजरीवाल से कहा है कि केजरीवाल ने उन्हें मार तो दिया, अब उनकी लाश के साथ छेड़छाड़ न करें। बहरहाल इस बयान बाजी के बाद कुमार ने इस्तीफे की बात नहीं कही है, लेकिन जितना कुछ कहा है, वो उनके खिलाफ एक्शन लिए जाने और पार्टी से बाहर किए जाने के लिए काफी है. अब देखना यही है कि पार्टी और केजरीवाल विश्वास के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं।
...