कर्नाटक के मंत्री पुट्टाराजू के घर आयकर विभाग का छापा

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:19 PM IST


कर्नाटक के मंत्री पुट्टाराजू के घर आयकर विभाग का छापा

कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सी एस पुट्टाराजू और उनके एक संबंधी के आवास पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है। इस छापेमारी को कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।
Mar 28, 2019, 3:29 pm ISTNationAazad Staff
Income Tax
  Income Tax

आयकर विभाग ने कर्नाटक के जेडीएस नेता और राज्‍य के खनन तथा सिंचाई मंत्री सीएस पुट्टाराजू के आवास पर गुरुवार की सुबह छापेमारी की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग बेंगलुरु, हासन, मांड्या और मैसुरु में भी छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि ये छापे मंत्री पुट्टाराजू के मांड्या स्थित घर, १७ ठेकेदारों और ७ अधिकारियों के ठिकानों पर मारे जा रहे हैं।  इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ राज्‍य के कई जिलों में छापेमारी की जा रही है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने एक दिन पहले ही राज्य में कांग्रेस और जद (एस) के पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की आशंका जताई थी।  पुट्टाराजू ने निजी चैनल को बताया कि ‘‘आयकर विभाग के अधिकारियों और सीआरपीएफ के आठ जवानों की एक टीम ने मांड्या में मेरे चिन्नाकुरली आवास और मैसूर में मेरे'' एक रिश्तेदार के आवास पर छापेमारी की। मंत्री ने कहा कि वह छापेमारी से डरे हुए नहीं है बल्कि इस कार्रवाई ने उनमें आत्मविश्वास पैदा किया है।

इस छापे मारी को लेकर एच डी कुमारस्वामी  ने पीएम मोदी को टैग कर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयकर विभाग का इस्‍तेमाल कर्नाटक के जेडीएस और कांग्रेस नेताओं को धमकाने के लिए कर रहे हैं। उन्‍होंने हमारे महत्‍वपूर्ण नेताओं के खिलाफ आईटी के छापे की योजना बनाई है। यह कुछ और नहीं बल्कि बदले की राजनीति है। हम इससे परेशान नहीं होने वाले हैं। वहीं इस छापेमारी के बाद कांग्रेस और जेडीएस कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

...

Featured Videos!