भाजपा सांसद रूपा गांगुली का बेटा हिरासत में, पीएम मोदी को टैग कर लिखी ये बात

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 06:10 PM IST

भाजपा सांसद रूपा गांगुली का बेटा हिरासत में, पीएम मोदी को टैग कर लिखी ये बात

कोलकाता पुलिस ने भाजपा सांसद रूपा गांगुली के २१ वर्षीय बेटे आकाश को गुरुवार हिरासत में ले लिया।
Aug 16, 2019, 11:37 am ISTNationAazad Staff
Roopa Ganguly
  Roopa Ganguly

भाजपा सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को पुलिस हिरासत में लिया गया है। आकाश मुखर्जी पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप है।२१ साल के आकाश पर आईपीसी की धारा ४२७ , धारा २७९ के तहत केज दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक आकश ने गुरुवार को दक्षिण कोलकाता के एक क्लब की दीवार में अपनी कार से टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक उस दौरान आकाश नशे की हालत में गाड़ी चाला रहे थे। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आकाश मुखोपाध्याय गोल्फ गार्डन क्षेत्र में गुरुवार को रात को अपनी कार मोड़ रहे थे तभी कार क्लब की दीवार से जा टकराई। इस दौरान कार का एक हिस्सा टूट गया और चालक उसमें फंस गया।

इस घटना के बाद सांसद रूपा गांगुली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्विटर पर टैग करते हुये एक ट्वीट किया । गांगुली ने लिखा -  ''मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मैंने पुलिस को फोन किया ताकि वह इसके कानूनी पहलुओं को देखे... कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए/कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा, ''न मैं गलत करती हूं, न गलत सहती हूं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।''

...

Featured Videos!