Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:55 AM IST
कर्नाटक मैनेजमैंट एप्टिट्यूड टेस्ट (KMAT 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।जो उम्मीदवार KMAT 2019 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट kmatindia.com पर जाकर के.एम.ए.टी (KMAT) परिणाम २०१९ को चेक सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने के.एम.ए.टी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। जानकारी के लिए बता दें कि के.एम.ए.टी (KMAT) परीक्षा का आयोजन ४ अगस्त, २०१९ को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया गया था।
के.एम.ए.टी (KMAT) कर्नाटक राज्य में मैनेजमैंट कॉलेजों के पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। इस साल कर्नाटक में १८९ से अधिक ए.आई.सी.टी.ई (AICTE) अनुमोदित प्रबंधन कॉलेजों में एम.बी.ए और एम.सी.ए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए के.एम.ए.टी २०१९ आयोजित किया गया था। के.एम.ए.टी (KMAT) में शामिल होने वाले कॉलेज मुख्य रूप से बैंगलोर में स्थित हैं।
के.एम.ए.टी रिजल्ट २०१९ (KMAT Result 2019): ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप १. सबसे पहले उम्मीदवार KMAT की ऑफिशिय वेबसाइट kmatindia.com पर जाएँ।
स्टेप २. होमपेज पर दिख रहे 'KMAT 2019 Result'लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप ३. क्लिक करने पर नाय पेज खुलेगा, अब उम्मीदवार अपना के.एम.ए.टी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर समबिट करें।
स्टेप ४. आपका के.एम.ए.टी रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
स्टेप ५ . उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
...