दिल्ली के राजघाट पहुंचने के बाद किसानों ने खत्म किया आंदोलन

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:27 PM IST

दिल्ली के राजघाट पहुंचने के बाद किसानों ने खत्म किया आंदोलन

दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से हुई मुलाकात के बाद किसानों ने कहा कि सरकार ने उनकी सभी मांगे स्विकार नहीं की है लिहाज़ा वे अपना प्रदर्शन आगे जारी रखेंगे।
Oct 3, 2018, 9:55 am ISTNationAazad Staff
Kisan Kranti Padyatra
  Kisan Kranti Padyatra

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने बुधवार सुबह अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। मंगलवार रात यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर रोके गए किसानों को दिल्ली पुलिस ने देर रात किसान घाट जाने की इजाजत दे दी। इसके बाद आंदोलनकारी किसान घाट स्थित चौधरी चरण सिंह के मेमोरियल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहीं पर किसानों ने अपनी यात्रा खत्म करने का ऐलान किया। भाकियू के नेता नरेश टिकैत ने कहा कि हमारा मकसद पूरा हो गया। अब हम अपने गांव लौट जाएंगे।

केंद्र सरकार ने किसानों की सभी मांगों पर अपनी सहमति नहीं दी है। भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसान सरकार के आश्वासन स्वीकार नहीं करेंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे। बहरहाल अभी किसानों ने आंदोलन खत्म कर अपने-अपने घर लौट जाने का फैसला किया।

बता दें कि ऋण माफी और स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर देश भर से यहां आए किसानों ने कुच किया। हालांकि मंगलवार को दिल्ली में किसानों की बड़ी तादार को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज, हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। हालांकि इस बर्बरता के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों से माफी मांगी है।’ गौरतलब है कि किसान क्रांति पदयात्रा 23 सितंबर को हरिद्वार में टिकैत घाट से शुरू हुई

इन मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

 •    गन्ना किसानों को बकाया समर्थन मूल्य तुरंत दिया जाए।

 •    स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को तुरंत लागू किया जाए।

 •    कर्ज माफी की जाए। सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चलाने के मकसद से मुफ्त बिजली दी जाए।

 •    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी फसलों के लिए लागू हो। इसकी प्रीमियम सरकार दे।

 •    एनसीआर से 10 साल पुराने डीजल ट्रैक्टरों को हटाने का एनजीटी का फैसला वापस हो।

 •    60 साल की उम्र के बाद छोटे किसानों के लिए 5000 रुपए महीना पेंशन शुरू की जाए।

किसान आंदोलन खत्म होने के दौरान आज कई रूट को डायवर्जन किया गया है

- सुबह से यूपी गेट होकर दिल्ली नहीं जा सकेंगे।

- मोहननगर से वसुंधरा यूपी गेट मार्ग पर वाहन नही जा सकेंगे, सीधे सीमापुरी होकर दिल्ली जा सकेंगे।

- राजनगर एक्सटेंशन गोलचक्कर से यूपी गेट दिल्ली जाने वाला एलिवेटेड रोड बन्द रहेगा। 

- एनएच 24 से आने वाले छोटे एवम यात्री वाहन एवीईएस कट, तिगरी मोड़, छिजारसी, मॉडल टाउन से नोएडा होकर दिल्ली जा सकेंगे।

- नोएडा से आने वाला भारी वाहन तिगड़ी मोड़ से लालकुआ डासना की ओर मोड़ दिया जाएगा।

- बुलन्द शहर से आने वाले भारी वाहन एनएच 24 पर नहीं जा सकेंगे।

...

Featured Videos!