Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 12:18 AM IST
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने ब्रिटेन हाईकोर्ट के द्वारा सुनाए गए आदेश के बाद तंज कसते हुए कहा कि वो कोर्ट आदेश का पालन करेगा लेकिन जांच अधिकारियों के पास करने के लिए कुछ नहीं होगा क्योंकि यहां स्थित आलीशान घर उसके नाम पर नहीं है।
ब्रिटिश फॉर्म्यूला वन ग्रैंड प्रिक्स के दौरान माल्या ने कहा कि मेरे नाम पर जो संपत्ति है, वह सौंप दूंगा लेकिन आलीशान घर बच्चों के नाम है और लंदन स्थित घर उसकी मां का है। ऐसे में सरकार इसे छू भी नहीं सकती है। उसने बताया कि ब्रिटिश कोर्ट को ब्रिटेन स्थित अपनी संपत्तियों के बारे में हलफनामा दे दिया है। इन्हें फ्रीजिंग आदेश के तहत जब्त किया जा सकता है। उसके पास कुछ कारें और ज्वेलरी हैं। जिसे लेकर माल्या ने कहा कि ये मै खूद आकर दे दूंगा बस अधिकारी वक्त, तिथि और जगह बता दें।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को ब्रिटिश हाईकोर्ट ने माल्या के खिलाफ फैसला सुनाते हुए प्रवर्तन अधिकारियों को उसकी संपत्तियों की तलाशी और जब्त करने का आदेश दिया था।
...