केरल के कई इलाकों में जारी किया गया रेड अलर्ट मरने वालों की संख्या 60 के पार

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 07:12 AM IST

केरल के कई इलाकों में जारी किया गया रेड अलर्ट मरने वालों की संख्या 60 के पार

परिवहन सेवाएं हुई ठप
Aug 16, 2018, 10:41 am ISTNationAazad Staff
kerala Flood
  kerala Flood

केरल में बाढ़ के कारण अब भी कई इलाकों की स्थिति और गंभीर बनी हुई है। बुधवार को यहां भारी बारिश के बाद 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं भारी बारिश व बाढ़ के करण राज्य में अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में उत्तर में कासरगोड से लेकर दक्षिण में तिरूवनंतपुरम तक सभी नदियां उफान पर हैं। मुल्लापेरियार समेत 35 बांधों के फाटक खोल दिये गये हैं।  लगातार हो रही बारिश के कारण पेरियार नदी में जलस्तर बढ़ गया है और मुल्लापेरियार, चेरुतोनी, इडुक्की जलाशय और इदामालयार सहित सभी प्रमुख बांधों के सभी फाटक खोल दिये गये हैं।

राज्य के कई इलाकों में जलभराव के कारण सेवाए ठप पड़ी हुई है। कोच्चि हवाई अड्डे पर 18 अगस्त तक विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया है और विमानों को अन्य हवाई अड्डों पर जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं राज्य के कई हिस्सों में रेल सेवा भी बंद पड़ी हुई है। कई इलाकों में भूस्खलन के कारण कुझिथुराई और इरानियल स्टेशनों पर चार ट्रेनों- गुरुवायूर-चेन्नई इग्मोर एक्सप्रेस, कन्याकुमारी- मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस और गांधीधाम- तिरुनेलवेली हमसफर एक्सप्रेस को रोक दिया गया है।

...

Featured Videos!