Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 10:18 PM IST
केरल में मलयालम के एक अखबार में काम करने वाले पत्रकार की मौत की खबर सामने आई है। शुक्रवार रात को उनकी दुपहिया गाड़ी को शराब के नशे में धुत्त आई.ए.एस अधिकारी की कार ने टक्कर मार दी। मृतक की पहचान ३५ साल के केएम बशीर के तौर पर की गई है। वह त्रिवेंद्रम में सिराज अखबार के ब्यूरो चीफ थे। घटना के समय आई.ए.एस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमण एक महिला के साथ यात्रा कर रहे थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और गाड़ी चलाने वाले शख्स की पहचान के लिए जांच की जा रही है। हालांकि ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि गाड़ी आई.ए.एस अधिकारी चला रहे थे। उसने पत्रकारों से कहा, 'जैसे ही कार ने दुपहिया वाहन को टक्कर मारी एक आदमी ड्राइविंग सीट से उठकर बाहर आया। वह नशे में धुत्त था और उसकी गाड़ी काफी तेज रफ्तार में चल रही थी।'
शुरुआत में पुलिस ने आई.ए.एस अधिकारी और उसकी दोस्त का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया। इसके बजाए उन्होंने एक टैक्सी के जरिए महिला को घर भेज दिया। वहीं वेकंटरमण सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन परीक्षण के लिए उनके खून के नमूने नहीं लिए गए। जबकि डॉक्टर्स का दावा है कि वह शराब के नशे में थे। मामला जब विवाद बन गया तो पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए समन भेजा है ।
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला और देवस्वोम मंत्री के सुंदरन ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। पत्रकार के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। पुलिस संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
...