Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:29 AM IST
केरल में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है। केरल में आई प्राकृतिक आपदा के कारण लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। वहीं, केरल में बाढ़ से हुई बर्बादी का जायजा लेने पीएम मोदी पहुंचे हैं और शनिवार को उन्होंने कोच्चि का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद 500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले भी केरल में 100 करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है। केरल में हवाई दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन, राज्यपाल पी. सदाशिवम और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस व अन्य अधिकारियों के साथ कोच्चि में एक मीटिंग कर केरल के हालात पर चर्चा की।
और ये भी पढ़े : केरल में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 300 के पार
कर्नाटक में आई इस आपदा के लिए बचाव कार्य ज़ोरों पर है। सरकार ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबरो पर पीड़ित कॉल करके सहायता मांग सकते हैं। डीसी कोडुगु +91-9482628409,हेलीकॉप्टर हेल्पलाइन +91-8281292702, सेना +91-9446568222 गौरतलब है कि केरल में आई भीषण बाढ़ व बारिश के कारण अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं लाखों लोग बेघर हो चुके है।
...