Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 06:07 PM IST
केरल में अगले महीन राज्य सभा की तीन सीटें खाली हो रही है इन सीटों पर होने वाले चुनाव की तारिख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। ये तीनों राज्यसभा सीटें अगले महीने यानी की कल (1 जुलाई) को खाली हो रही हैं। राज्यसभा के उपसभापति पी. जे. कुरियन और जॉय अब्राहम के अलावा सीपी नारायणन का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।
कुरियन कांग्रेस सदस्य के रूप में जबकि अब्राहम केरल कांग्रेस (एम) और नारायणन माकपा सदस्य के रूप में राज्यसभा में केरल का प्रतिनिधित्व करते रहे है। चुनाव आयोग ने इन तीनों सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जहां 21 जून को चुनाव होगा।
4 जून को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 11 जून और नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 12 जून होगी। सदस्यों के चुनाव के लिए जरूरत पड़ने पर 21 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान प्रकिया चलेगी। जबकि इसी दिन शाम 5 बजे मतगणना भी संपन्न होगी।
...