Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 07:14 AM IST
केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ के कहर के कारण अबतक 50 हजार से अधिक लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। शनिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा किया। इस दौरान उन्होने बाढ़ में मरे लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है जबकि जिन लोगों ने इस आपदा में अपने घर और जमीन खो दिए है उन्हें 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
केरल में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ के कारण 29 लोगों की मौत हो गई है। जिस कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही लोगों के घरों और जमीन का काफी नुकसान हुआ है। भूस्खलन के कारण 10 हजार से ज्यादा लोगों को तत्कानील शिविर बनाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
...