केरल के वित्‍त मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 11:43 PM IST

केरल के वित्‍त मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज

केरल के वित्‍त मंत्री थॉमस इसाक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनके खिलाफ ये कार्रवाई भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष पीएस श्रीधरन प‍िल्‍लई पर केरल के विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाए जाने को लेकर की गई है।
May 22, 2019, 10:09 am ISTNationAazad Staff
P. S. Sreedharan Pillai
  P. S. Sreedharan Pillai

केरल में भाजपा ने वाम मोर्चा की अगुवाई वाली सरकार में वित्‍त मंत्री थॉमस इसाक के खिलाफ 'मानहानि' का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है। दरअसल, प्रदेश इकाई का कहना है थॉमस ने ६ मई को बयान देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई पर केरल में विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद थॉमस पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठी।

वहीं पीएस श्रीधरन ने कहा, 'मैंने इसाक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने के अलावा मुआवजे के रूप में १० करोड़ रुपये का दावा किया है।' थॉमस इसाक ने कथित तौर पर पिल्लई पर राज्य अध्यक्ष होने के अपने पद का लाभ उठाते हुए केरल के विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया था।

इसाक ने कहा था, 'श्रीधरन पिल्लई जिसने केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास को बाधित करने का प्रयास किया, उसे राज्य का सार्वजनिक दुश्मन माना जाना चाहिए। इसे राजनीतिक विचारधारा के केवल अंतर के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि लोगों को सोचना चाहिए कि क्या वह ऐसे लोगों को स्वीकार कर सकते हैं जो उन्हें पीछे से धोखा देते हैं।'

...

Featured Videos!