कठुआ केस: मुख्य आरोपी सांजी राम ने स्वीकारा अपना जूर्म

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:24 AM IST


कठुआ केस: मुख्य आरोपी सांजी राम ने स्वीकारा अपना जूर्म

जांचकर्ताओं ने बताया कि बच्ची को एक छोटे से मंदिर ‘देवीस्थान’ में रखा गया था जिसका सांझी राम सेवादार था।
Apr 28, 2018, 11:29 am ISTNationAazad Staff
rape
  rape

जम्मू कश्मीर के कठुआ बलात्कार मामले में नया खुलासा सामने आया है। पुलिस के अनुसार इस बर्बर घटना के पीछे मुख्य आरोपी सांझी राम का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस से पूछताछ के दौरान सांझी राम ने बताया कि उसे बच्ची के साथ रेप के बारे में घटना के चार दिन बाद पता चला। उसने बताया कि जब बच्ची का अपहरण किया गया तो उसके चार दिन बाद मुझे पता चला कि उसके साथ रेप किया गया है और इसके पीछे मेरे बेटे का हाथ है। मैंने अपने बेटे को बचाने के लिए बच्ची की हत्या की योजना बनाई थी।

गौरतलब है कि बच्ची के साथ 10 जनवरी को बलात्कार को अंजाम दिया गया था। इसी दिन राम के भतीजे ने भी बच्ची के साथ रेप किया था। रेप के चार दिन बाद 14 जनवरी को बच्ची को मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या के तीन दिन बाद बच्ची का शव 17 जनवरी को जंगल से बरामद किया गया था। बता दें कि इस मामले में राम उसके बेटे के अलावा पांच अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

...

Featured Videos!