Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 02:57 AM IST
हरियाणा में कश्मीर छात्र की पिटाई का मामला समाने आया है। यहां महेंद्रगढ़ जिले में हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र को 15-20 लोगों के समूह ने बुरी तरह से पीट। पीड़ित छात्र के मुताबिक उसे उस समय पीटा गया जब वह नमाज अदा कर यूनिवर्सिटी वापस आ रहा था।
इस हमले से जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गहरा दुख प्रकट किया है।
वहीं राज्य के पूर्व सीएम और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उमर अब्दुल्ला ने भी इस मामले में जांच की मांग की है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीटर पर टैग करते हुए लिखा- यह घटना पीएम के कश्मीरियों तक पहुंचने की उनकी भावना के खिलाफ है।
हालांकि, इस घटना के पीछे की असली वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) शेष पॉल वैद्य हरियाणा के अपने समकक्षीय के साथ कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मसले पर को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं।